सक्ती-

निरीक्षण के दौरान शास.पुर्व मा. शाला जैजैपुर में प्रधान पाठक श्रीमती महेश कुमारी मनहर पर लगे अनुपस्थिति और एक सेट कम्प्यूटर स्कूल से गायब होने व नियुक्त शिक्षकों से कम्प्यूटर नहीं पढा़ए जाने का आरोप

खेलगढिया सामाग्री का उपयोग भी नहीं कराया जाता

IMG 20231003 WA0175 Console Corptech




संबंधित अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना, उपाध्याक्ष, जनपद पंचायत जैजैपुर एवं संकुल समन्वयक का निरीक्षण दिनांक 29.09.2023 -को किया गया था

IMG 20231004 WA0100 Console Corptech





सक्ती- मामला जिले के अंतर्गत ब्लाक जैजैपुर स्कूल का है जहां पर विद्यालय का औचक निरीक्षण श्री उमाशंकर चंद्रा, उपाध्यक्ष एवं शैक्षिक समन्वयक के द्वारा प्रातः 07:54 बजे किया गया था जिसमें निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रधान पाठक शाला में अनुपस्थित थेऔर विद्यालय को 10 सेट कम्प्यूटर प्राप्त हुआ हैं, जिसमें से 01सेट कम्प्यूटर का चोरी होना बताया गया हैं, साथ ही कम्प्यूटर शिक्षण हेतु शिक्षक नियुक्त किये गये है किन्तु नियुक्त शिक्षकों से कम्प्यूटर शिक्षण का कार्य नही कराया जा रहा हैं और न ही खेलगढ़िया सामग्री का उपयोग भी नहीं कराया जा रहा है। यह कृत्य अनुशासनहीनता, कार्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है, एवं छ.ग. सिवील सेवा आचरण अधिनियम 1965 के विरूध्द है। संबंधित अधिकारी ने इस कृत्य से प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस दिया है एवं तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा है पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर लिखित स्पष्टीकरण कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने निर्देश हुआ है निर्धारित समय अवधि में जवाब प्राप्त नही होने की स्थिति में अथवा जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर प्रधान पाठक के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी ऐसा निर्देश के अनुसार है जिसके लिए वे स्वंय जिम्मेदार होगें। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर दिनांक- 03-10-23
जैजैपुर जिला-सक्ती (छ.ग.)
पृ.क्रमांक / 1252 / का.ब.सू./ 2023-24
प्रतिलिपि:- 01.
02.संयुक्त संचालय शिक्षा संभाग बिलासपुर को सादर सूचनार्थ संप्रेषित । जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती को सादर सूचनार्थ संप्रेषित ।
03. श्री उमाशंकर चंद्रा, उपाध्याक्ष, जनपद पंचायत जैजैपुर को सूचनार्थ ।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर जिला-सक्ती (छ.ग.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button