सक्ती-

लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े ने किया जनसंपर्क , जन संपर्क में आत्मीयता से मिल रही क्षेत्र की महिलाएं

img 20240426 wa0035990479629531521070 Console Corptech

सक्ती = भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र जांजगीर की प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े इन दिनों गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रही हैं जहां जन समूह में उपस्थित महिलाएं उन्हें आत्मित्यता के साथ मिल रही है जैसे कि वह अपनी घर की बेटी है प्रत्याशी के प्रति लगाव को देखकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है भाजपा की जनसभा में ग्राम की माता बहने भाई एवम बुजुर्ग वर्ग शामिल हो रहे हैं लोकसभा जांजगीर चांपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े नरेंद्र मोदी जी की गारंटी जैसे आवास योजना, महतारी बंदन योजना, घर घर पानी पहुंचाने हेतु नल जल योजना ,खाद्यान्न योजना केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के बारे में घर-घर जाकर एवं गांव ें सभाएं कर सभी को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना आयुष्मान भारत योजना एवम 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों के लिए 5 लाख तक इलाज की सुविधा आयुष्मान योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचा रहे हैं और इस बार कमल निशान पर वोट देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल निशान पर मतदान करने की अपील कर रहे हैं इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण सतत जनसंपर्क में लगे हुए हैं साथ चल प्रचार प्रसार में प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा लोकसभा संयोजक भाजपा जिलाअध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूषण चंद्रा गोपी सिंह ठाकुर जैजैपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन छोटेलाल भारद्वाज श्रीमती मोहन कुमारी साहू सत्यनारायण चंद्रा सचिन सिंह जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया कीर्तन चंद्रा विक्रम प्रताप सिंह सुश्री आशा साव विक्रम चंद्रा चौलेश्वर चंद्राकर सहित भाजपा नेताओ के द्वारा जनसभा एवं जनसंपर्क अभियान में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े का सतत मार्गदर्शन करते हुए श्रीमती कमलेश जांगड़े को कमल के फूल पर वोट देकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने जन-जन से आग्रह किया जा रहा महिलाये बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button