जांजगीर चाम्पा

सत्य निज नाम सत्संग बोध संस्थान, के वार्षिक सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस के तीनों विधानसभा के विधायक

जांजगीर-चांपा – जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम रांछा पोड़ी में सत्य निजनाम बोध संस्थान पोड़ी (राछा) द्वारा आयोजित वार्षिक सत्य निजनाम सत्संग सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के तीनों विधानसभा के विधायक इस अवसर पर जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू,कसडोल विधायक संदीप साहू , जांजगीर विधायक व्यास नारायण कश्यप , भोला साहू , मनहरण साहू , जयनंद साहू , चंदन साहू , निखिल राठौर, दौलत साहू , रामचरण साहू एवं समाज के सम्माननीय गुरुदेव एवं गुरुमाता भी उपस्थित थे साथ ही सम्मेलन में सन्त समाज के प्रबुद्धजन हजारो की संख्या में उपस्थित रहे।

img 20240714 wa00385742350418543511534 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button