सक्ती-

कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ली समीक्षा बैठक

IMG 20230418 WA0050 1 Console Corptech

*लक्ष्य बनाकर करें योजनाओ के क्रियान्वयन – कलेक्टर पन्ना*


सक्ती, 18 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने लक्ष्य बनाकर सभी योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम मानव दिवस का जो लक्ष्य दिया गया है उसके मुताबिक प्राप्त करें। इस कार्य में किसी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसलिए सभी ग्राम पंचायतों में सामग्री एवं अभिशरण के कार्यों को करवायें। यह बात कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक लेकर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी से कही। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना इस वित्तीय वर्ष में जिले को जो लक्ष्य मिला है, उसको पूर्ण करने के लिए गांव में वृक्षारोपण, वर्मी कम्पोस्ट, चारागाह, नाली निर्माण के अलावा लाइन डिपार्टमेंट के साथ कन्वर्जेंस करते हुए कार्यों को कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यों को चालू कराकर जॉबकार्ड परिवारों को रोजगार मुहैया कराया जाए। जिसमें पुरूषों के साथ ही महिलाओं की भूमिका अधिक रहे। 100 दिवस रोजगार पर करें फोकस कलेक्टर ने कहा कि प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके मुताबिक कार्य करें। 100 दिवस का लक्ष्य पाने के लिए कार्य योजना तैयार करें। जॉबकार्डधारी परिवारों के सदस्यों को प्रेरित करते हुए मनरेगा के कार्यों में जोड़ते हुए 100 दिवस का रोजगार दिया जाए। वन अधिकार पट्टाधारी परिवारों का जो लक्ष्य दिया गया है, उसे प्राप्त करें। उन्होंने इसके अलावा अमृत सरोवर के तहत चयनित तालाबों की सिलसिलेवार समीक्षा की। नरवा के तहत स्वीकृत हुए कार्यों की जानकारी जनपद पंचायतवार ली। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मनरेगा के कार्यों की मानीटरिंग की जाए और सभी कार्यों को पूर्ण किया जाए। एनआरएलएम के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम संगठन की एमआईएस में एंट्री की जाए और समूह का बैंक लिंकेज किया जाए। उन्होंने समूहों को अधिक से अधिक आजीविका गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिए।

*गोधन न्याय योजना से जोड़े गोठान – कलेक्टर*

कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने जनपद पंचायत सीईओ से कहा कि पूर्ण हो चुकी गोठानों को गोधन न्याय योजना से जोड़ने के लिए प्रस्ताव भेजे, ताकि ऑनलाइन मैपिग करने के बाद गोठान में गोबर की खरीदी शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि गौठान में प्रतिदिन गोबर की खरीदी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा स्व सहायता समूहों के लिए आजीविका गतिविधियों का नियमित रूप से संचालन हो ताकि इससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि चारागाह में मक्का,नेपियर घास लगाई जाए ताकि पशुओं के लिए चारा उपलब्ध हो सके। गौठान में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाए, ताकि बारिश के दिनों में होने वाली बीमारियों से पशुओं को बचाया जा सके। साथ ही गोधन न्याय योजना में जुड़े हुऐ समस्त स्व सहायता समूहों को ऑनलाइन कार्यों का प्रशिक्षण कराने के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिये । इस अवसर पर सभी जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button