अकलतरा विधानसभा सीट किसके पक्ष में होगा यह फैसला करेगी क्षेत्र की जनता
जांजगीर-चांपा – विधानसभा चुनाव 2023 में अकलतरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह को टिकट मिलने के बाद अपने क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम लगातार अपने क्षेत्र में कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ में हुए विकास की गाथा को जन जन तक पहुंचा कर अपनो के बीच जाकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। पांच साल कांग्रेस की सरकार रही है छत्तीसगढ़ में हुए विकास को राघवेन्द्र सिंह अपना शस्त्र बनाकर सीट पर कब्जा करने क्षेत्र में धुआंधार जन संपर्क कर रहे हैं ऐसे में उनको लक्ष्य तक पहूंचना कोई मुश्किल नहीं है पर यह भी बात को समझना जरूरी है कि उनके सामने उनके चाचा सौरभ सिंह बी जे पी प्रत्याशी हैं जो विधायक रह चुके हैं और पन्द्रह साल बी जे पी की सरकार रही जिसकी विकास को लेकर वो अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में जन जन तक पहुंचा रहे हैं और बता रहे हैं कि इन पांच सालों में कांग्रेस की सरकार रही है मगर क्षेत्र के जनता के साथ विकास के नाम पर छलावा हुआ है ऐसे में दोनों प्रत्याशी अपने पार्टी, क्षेत्र में हुए विकास, जैसे मुद्दों को लेकर अपने अपने जगह पर जन संपर्क अभियान छेड़े है बहरहाल अकलतरा विधानसभा सीट किसके खाते में जाएगी यह कहना रेगिस्तान में पानी निकालने जैसे बात होगी। क्योंकि दोनों ही प्रत्याशी दिग्गज नेता है कौन कितना लोकप्रिय है जनता का प्यार किसको जाता है यह स्पष्ट विधानसभा चुनाव और रिजल्ट ही घोषित करेगा। अकलतरा विधानसभा शुरूआत से ही राजनीति का गढ़ माना जाता है यहां विधानसभा सीट निकालना काफी मुश्किल होता है और छत्तीसगढ़ में पाटन के बाद यह विधानसभा हाट सीट बनते नजर आ रहा है।