जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर मे लोकसभा स्तरीय बैठक हुई

इस बैठक में सक्ती जिला ,जांजगीर सारंगढ़ एवं बलौदा बाजार के भाजपा के प्रबंधन समिति के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे

जांजगीर-चांपा – बैठक में प्रमुख रूप से लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रबंधन समिति के सभी सदस्यो को वन टु वन बातचीत कर अगामी लोकसभा चुनाव में जुट जाने को कहा क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत ने भी समिति के सदस्यो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को लोकसभा के सभी बुथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक काम करना है उन्होने कार्यकर्ताओ मे जोश भरते हुए कहा कि हमको मोदी जी के नेतृत्व मे देश में तीसरी बार 400 पार के नारे के साथ भाजपा की सरकार बनाना है और देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बनाना है बैठक ो लोकसभा भाजपा प्र्याशी कमलेश जांगडे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभीकार्यकर्ताओ के प्रयास से मुझे टिकट मिला है और अब आगामी चुनाव मे आप सभी के मेहनत और जनता के आशीर्वाद से हमे लोकसभा मे जीत मिलेगी बैठक मे प्रमुख रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल लोकसभा सहप्रभारी जिला प्रभारी गुरूपाल भल्ला लोकसभा संयोजक कृष्णकांत चन्द्रा सहसंयोजक खिलावन साहु दिनेश जांगीड जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल सनम जांगडे सोशल मीडीया प्रदेश प्रभारी प्रशांत ठाकुर लीलाधर सुलतानिया संयोगिता जुदेव श्याम बाई साहु मेधाराम साहु संतोष लहरे अंबेश जांगडे दिनेश सिंह पुरूषोत्तम शर्मा धनीराम धीवर विवेका गोपाल अमर सुल्तानीया जितेंद्र देवांगनअभिमन्यु राठौर नंदनी रजवाडे संतोषी दुबे रजनी साहु मोहन कुमारी साहु मीरा पतकी मनोज मिश्रा पंकज अग्रवाल धनंजय नामदेव आशुतोष गोस्वामी गणेश श्रीवास निरंजन कोसले अरूण झाझड़िया रामवतारअग्रवाल मांगेलाल अग्रवाल नवीन राठौर चमन शिव सिंह मोहन यादव प्रदीप सोनी मुकेश जायसवाल रामखुबवानी मणिकांत अग्रवाल लोकेश साहु विक्रम प्रताप सिंह संजय रामचन्द्र रामनरेश यादव दीपक गुप्ता रंजन सिन्हा उदय वर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।