सक्ती-

शक्ति के घाट पर छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्द्ध, सभी की सुख समृद्धि के लिए मांगा वरदान = रीना गेवाडीन

img 20241107 wa01403749408501979363880 Console Corptech

सक्ती – शक्ति में छठ महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है चार दिनों तक चलने वाले छठ व्रत की शुरुआत मंगलवार से नहाए खाए के साथ हो गई है अब छठ का तीसरा दिन है इस दिन को अस्थलगामी सूर्य को अर्ध दिया जाता है छठवती खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास रखते हैं और तीसरे दिन शाम को डूबते सूर्य को अर्थ देने के लिए जल स्रोतों से पोखर तालाब नदी या फिर वैकल्पिक इंतजाम करके पानी में डूबते सूर्य की ओर मुंह करके खड़े हो जाते हैं घुटने तक पानी में खड़े होकर सभी की सुख समृद्धि के लिए वरदान मांगते हैं जब तक सूर्य डूब नहीं जाता श्रद्धालु उपासना में लीन रहता है सूर्य के दिन डूबने के बाद लोग घरों की ओर वापस जाते हैं फिर चौथे दिन उगते सूर्य को अर्ध देकर सूर्य उपासना का महापर्व छठ का समापन हो जाता है शक्ति क्षेत्र में भी महिलाओं के द्वारा छठ महापर्व मनाया जाता है आज के मौके पर रीना गेवाडीन रिंकी अग्रवाल सोनल अग्रवाल उषा अग्रवाल राजू पिंकी अग्रवाल ममता मीना अग्रवाल सरिता अग्रवाल सीमा गोयल अंजू अग्रवाल सुनीता अग्रवाल एवम् बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

img 20241107 wa01396054082131749674103 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button