पुलिस महानिदेशक द्वारा रायपुर के पुलिस अधिकारियों की ली गई बैठक


रायपुर// पुलिस महानिदेशक छ.ग.अरुण देव गौतम द्वारा 11 दिसंबर को सिविल लाईन रायपुर स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह की उपस्थिति में रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में पुलिस महानिदेशक द्वारा बेसिंग पुलिसिंग पर जोर देने, शाम के समय पुलिस की उपस्थिति भीड़-भाड़ एवं सूनसान स्थानों में होने के निर्देश दिये गये। बैठक में अपराध का डायजेस्ट मंगाया जाकर डायजेस्ट में अपराधों के संधारण एवं अपराधों के पर्यवेक्षण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कम्यूनिटी पुलिसिंग के माध्यम से अपराधों पर अंकुश कैसे लगाया जाये के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही व्ही.आई.पी./कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन पर बेहतर कार्य कर शांति पूर्ण तरीके से व्ही.आई.पी./कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन को संपादित करने कहा गया।महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों को गंभीरता पूर्वक लेकर त्वरित कार्यवाही कर अपराधियो पर कार्यवाही एवं पीड़ितों को राहत दिलाने, महिला संबंधी अपराधों में 60 दिवस के भीतर चालान न्यायालय प्रस्तुत करने तथा सायबर संबंधी मामलों में शिकार हुये पीड़ित व्यक्ति कर हर संभव मदद करने कहा गया। यातायात व्यवस्था को सुगम व सुदृढ़ बनाने, समंस-वारंट की अधिक से अधिक तामिली करने, रात्रि गश्त को और भी मुस्तैदी पूर्वक करने तथा धोखाधड़ी के मामलों में विवेचना संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सी.सी.टी.एन., नवीन ऐप व पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग कर कार्यो को सरलता पूर्वक संपादित करने व प्रोफेशनलशिप पर पुलिस की वर्दी व आचरण कैसा हो, के संबंध में जानकारी दी गई। बदलते परिवेश, नई सोच व चुनौतियों के आधार पर अपडेट होते हुये नई पीढ़ीयों से जुड़कर पुलिस को कार्य करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ ही उद्योग, बड़ी बसाहट व आगजनी वाले क्षेत्रों में आकस्मिक घटना होने पर किस प्रकार रिस्पांस करना चाहिए के संबंध में आवश्यक योजना तैयार करने कहा गया।इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक द्वारा पिछले दिनों व्ही.व्ही.आई.पी. व कानून व्यवस्था ड्यिूटी को सफलता पूर्वक संपादित करने पर रायपुर पुलिस की प्रशंसा की गई।




