सक्ती-

आबकारी वृत्त सक्ती की  वार्ड नंबर 1 में अवैध शराब कारोबारी महिला पर कार्रवाई

सक्ती//सक्ती कलेक्टर  के निर्देश और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में दिनांक 16/12/25 को वार्ड नंबर 1 थाना सक्ती  में दिव्या काठे पति महेंद्र काठे के द्वारा भारी मात्रा में  महुआ शराब बेचने की मुखबिर सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल  ने पहले छद्म खरीददार से महुआ शराब की खरीदारी कराई , महुआ शराब बिक्री की पुष्टि होने पर दिव्या काठे पति महेंद्र काठे से   आंगन में जमीन में गाड़ कर रखा 1 नग पीले प्लास्टिक जरीकेन में भरा 5 लीटर और 2 लीटर क्षमता की प्लास्टिक बोतल में भरा 2 लीटर कुल 7 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही वार्ड नंबर 1 में छोटी नहर किनारे 10 प्लास्टिक डिब्बा प्रत्येक में 20 किलो कुल 200 किलो महुआ लाहन लावारिस बरामद किया गया। जिससे महुआ शराब बनाई जानी थी। लेकिन आबकारी विभाग ने समय रहते छापामार कार्रवाई में महुआ लाहन को मौके पर ही सैंपल लेकर नष्ट कर दिया। साथ ही आसपास की झाड़ियों में छिपा कर रखा 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।आरोपिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।उपरोक्त कार्रवाई में  सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल  की टीम में  विष्णु कौशिक, बसंती चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।

img 20251216 wa07025238739178236584348 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button