अरविंद इंडस्ट्रीज (रूणमल) द्वारा छोड़ा जा रहा जहरीला धुंआ , डस्ट से हो रहे मानव जीवन प्रभावित एवं पर्यावरण प्रदूषण को रोक लगाने चांपा के पार्षद रंजन कुमार कैवर्त ने कलेक्टर जांजगीर को सौंपा ज्ञापन
जांजगीर-चांपा – जिले के चांपा में वार्ड नं. 17 , रेल्वे स्टेशन चांपा के पास अरविंद इंडस्ट्रीज (रूणमल) नामक कम्पनी द्वारा प्रतिदिन रात के अन्धेरे का फायदा उठाते हुये अपने कारखाने से चिमनी द्वारा जहरीला धुआ एवं डस्ट छोड़ा जाता है जो कि आस-पास के मोहल्ले व कारखाने के लगभग 2 किलोमीटर के क्षेत्र तक फैलता है जैसे रेल्वे कॉलोनी, बिर्रा फाटक, नया पारा, जवाहर पारा, कोटाडबरी, घठोली चौक तक सभी के घरों में जहरीला धुंवा एवं डस्ट घर व घर के छज्जों में चिपक जाता है एवं रात में बहुत ही गंदा बदबु देता है जिससे मानव जीवन प्रभावित हो रहा है और मावन जीवन बहुत खतरे में पड़ गया है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे व उम्र दराज के व्यक्ति बुड़े लोगों का जीवन पर बीमारी होने का खतरा है साथ ही पर्यावरण प्रदूषण प्रभावित भी हो रहा है जैसे कि पेड़ पौधे आस-पास के वातावरण प्रभावित हो रहा है। इन्ही समस्याओं को देखते हुए रंजन कुमार कैवर्त ने और चांपा के कुछ पार्षदो ने अरविंद इडस्ट्रीज (रूणमल) द्वारा छोड़ा जा रहा जहरीला धुंआ एवं डस्ट से हो रहे मानव जीवन प्रभावित तथा हो रहे पर्यावरण प्रदूषण को रोक लगाने उचित कार्यवाही करने की कलेक्टर जांजगीर ,(1) श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) चांपा , (2) श्रीमान मुख्य नगरपालिका अधिकारी चांपा ,(3) श्रीमान मुख्य श्रम पदाधिकारी जांजगीर ,(4) श्रीमान मुख्य लघु उद्योग कार्यालय चांपा के नाम से आवेदन दिया गया है एवं उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।