जांजगीर चाम्पा

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश

img 20240516 wa01663303481489585882081 Console Corptech



जांजगीर चांपा 16 मई 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि राजस्व के समय-सीमा से बाहर वाले प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। कलेक्टर ने राजस्व के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कैम्प लगाकर लंबित प्रकरणों का निराकरण करने कहा। कलेक्टर ने राजस्व के दर्ज, निराकृत और लंबित प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही तहसील वार अविवादित नामांतरण, लंबित अविवादित नामांतरण, भू राजस्व के बकाया के रूप में वसूली न्यायालय में लंबित विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, लंबित अविवादित खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन के लंबित प्रकरणों, भूमि त्रुटि सुधार के कार्य, शासकीय भूमि का अतिक्रमण को रोकने और जुर्माना वसूली एवं विभिन्न स्तरों पर प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई, नवीन जांजगीर तहसील भवन निर्माण प्रगति, पहली कक्षा में भर्ती होने वाले छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनाने, स्वास्थ्य केन्द्र, छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, सर्व एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button