जांजगीर चाम्पा

कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला डभराखूर्द बम्हनीडीह को कारण बताओ नोटिस जारी

जांजगीर-चांपा / शासकीय प्राथमिक शाला डभराखूर्द बम्हनीडीह के विद्यार्थियों से सीमेंट-गिट्टी का मसाला तैयार कराए जाने का वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर संबंधित प्रधान पाठक  पिताम्बर कुर्रे को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ सूचना में स्पष्ट किया है कि इस प्रकार का कार्य करवाना कदाचार की श्रेणी में आता है तथा विभाग की छवि को धूमिल करता है। उक्त कार्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है। प्रधान पाठक को आज ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समयावधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button