जान से मारने की नियत से गाली गलौच कर लाठी डंडा से मारपीट करने वाले आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे
⏺️ *आरोपी योगेंद्र पटेल निवासी पटेल मोहल्ला बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह को दिनांक 10.05.2023 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में।*
⏺️ *आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 54/2023 धारा 307, 147, 148, 294, 506बी भा द वि पंजीबद्ध*
*⏺️ प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी*
जांजगीर-चांपा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 09.05.2023 को थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 08.05. 23 को शाम के समय प्रार्थी के पिता को योगेंद्र पटेल एवं अन्य द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नियत से गाली गलौज कर डंडा लाठी ईट एवं हाथ मुक्का से मारपीट किये जिससे इसके पिता के सिर पर गंभीर चोट लगा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 54/2023 धारा 307,147,148,294,506बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये विवेचना के दौरान आरोपी योगेंद्र पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला निवासी बम्हनीडीह को दिनांक-10.05.2023 को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जी.एस.राजपूत, उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव सउनि संतोष बंजारे प्रधान आरक्षक रोहित नेताम आर. पुनेश्वर आजाद, आर. लक्ष्मीनारायण कश्यप एवं अमीर पैकरा का सराहनीय योगदान रहा।