17 जून को होने वाली प्रदेश स्तरीय महाधरना को लेकर शिवसेना का बैठक संपन्न हुआ
जांजगीर-चांपा – शिवसेना प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ धनंजय सिंह परिहार के आदेशाअनुसार शिवसेना जांजगीर चांपा का बैठक संपन्न हुआ। शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में होने वाली 17 जून को महा धरना को लेकर एवं जांजगीर चांपा जिला में होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर बैठक में चर्चा विमर्श किया गया साथ ही प्रदेश में होने वाली महा धरना पर जांजगीर चांपा जिला से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रायपुर के लिए अत्यधिक संख्या में जाने का निर्णय लिया गया है ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में अहम भूमिका के साथ शिवसेना एक ऐसी पार्टी रही है जो आमतौर पर सदैव जनहित के मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं आम जनमानस के हित संबंधित समस्याओं को लेकर काम करती आ रही है इस विशेष बैठक को संपादित रामावतार कश्यप जिला महासचिव ने किया सभी पदाधिकारी ने अपना विचार उक्त बैठक में रखा एवं शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा ने सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की आने वाले समय में जांजगीर चांपा जिला के विभिन्न जनहित के समस्याओं को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में एवं जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जागा इस संबंध में अपने सभी पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए अपने नवनियुक्त पदाधिकारीयो को शुभकामनाएं देते संगठन का विस्तार किया और पार्टी विस्तार में दीपा मरावी को जिला सचिव,यशवंती कुंभकार को जिला प्रवक्ता एवं गोपी यादव को विधानसभा उपाध्यक्ष पामगढ़ नियुक्त किया गया है उपरोक्त बैठक में दिलेश्वर विश्वकर्मा शिवसेना जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा रामावतार कश्यप जिला महासचिव, लक्ष्मी नारायण नायक किसान सेना जिला अध्यक्ष, दीपक यादव युवा सेना जिलाध्यक्ष , सगुन यादव महिला सेना जिला अध्यक्ष ,गोपी यादव विधान सभा उपाध्यक्ष पामगढ़ , राजेन्द्र यादव युवा नेता शिवसेना मुकेश यादव उपाध्यक्ष दिलेश्वरी श्रीवास जिला उपाध्यक्ष, दीपा मरावी जिला सचिव, हेमलता सोनी जिला उपाध्यक्ष ,अंजू केवट जिला उपाध्यक्ष, यशवंती कुंभकार जिला प्रवक्ता ,मानसी श्रीवास सचिव ,योगिता श्रीवास परिधि उपस्थित रहे उक्त बैठक की जानकारी जिला सचिव चंद्रशेखर बरेठ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।