घर घुस कर लड़की से छेड़खानी कर, मारपीट करने वाले आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने किया गिरफतार
आरोपी बजरंग केवट उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम शिवरीनारायण
आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक नग बेल्ट एवं एक नग सब्जी काटने का चाकू बरामद किया गया
आरोपी के विरूद्ध धारा 452,354,294,506,323 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया
जांजगीर-चांपा – महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को त्वरित गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.09.2023 को पीडिता अपने दो छोटे-छोटे भाईयो के साथ घर में थी उसी समय आरोपी बजरंग केवट बुरी नियत से पीडिता के घर अंदर घुसकर छेड़खानी किया पीडिता ने आवाज लगाई तो बीच बचाव करने आये पीडिता के भाई को आरोपी बजरंग केंवट ने अपने हाथ मे रखे सब्जी काटने के चाकू एवं बेल्ट से मारपीट कर चोट पहुंचाया एवं जान से मारने की धमकी दिया, की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 376/23 धारा 452, 354, 294, 506, 323 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।मामले की गंभीरता को देखकर तत्काल आरोपी बजरंग केवट उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम शिवरीनारायण को दिनांक 03.09.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. अशोक द्विवेदी, सउनि भुवनेश्वर राठौर, प्र.आर. शिवनंदर जलतारे, आर. श्रीकांत सिंह, आर. सुंदर अनंत का सराहनीय योगदान रहा।