शासकीय करण की मांग को लेकर अब तक हड़ताल पर बैठे हुए हैं सचिव: बलौदा
पंचायत मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा आश्ववासन दिया गया था 6 मार्च तक शासकीय करण कर दिया जाएगा
जांजगीर-चांपा – प्रदेश पंचायत सचिव द्वारा 16 मार्च से काम बंद कलम बंद बलौदा ब्लाक सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर आर पार की लड़ाई, लड़ने तैयार हड़ताल पर बैठे हैं।बता दें कि उनकी मांगों को सरकार के पंचायत मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा आश्ववासन दिया गया था लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया जिससे नाराज सचिव छत्तीसगढ़ के सभी ब्लाको में ज़ोर शोर से आर पार की लड़ाई लड़ने तैयार हैं न्यूज ट्वेन्टी फोर के चीफ एडिटर द्वारा बलौदा ब्लाक सचिव संघ के अध्यक्ष से जब शासकीय करण मांगों को लेकर चर्चा की गई चर्चा उपरांत जानकारी दी गई कि पंचायत मंत्री, मुख्य मंत्री द्वारा शासकीय करण कर दिया जाएगा आश्वासन दिया गया था मगर ऐसा कुछ भी निर्देश शासन प्रशासन की ओर से नहीं दिखा इसीलिए नाराज सचिवों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और अड़े रहेंगे जब तक मांग पुरी नही होगी।