जांजगीर चाम्पा

समर्थन मूल्य पर 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदी का निर्णय: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

*मुख्यमंत्री जांजगीर-चांपा जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में हुए शामिल*

IMG 20230713 WA0090 1 Console Corptech



*ग्राम पंचायत बिर्रा एवं बम्हनीडीह को नगर पंचायत बनाने की घोषणा*

*ग्राम पंचायत बिर्रा में स्वामी आत्मानंन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने, नवीन सामुदायिक भवन बनाने, विद्युत विभाग का जूनियर इंजीनियर कार्यालय खोलने की स्वीकृति*

*हसदेव नदी पर बम्हनीडीह से दहिदा सड़क पुल निर्माण को प्रदान की स्वीकृति*

जांजगीर-चाम्पा 13 जुलाई 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम बिर्रा के दशहरा मैदान में आयोजित जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी, भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना की तथा समाज के पूर्वजों को श्रद्धासुमन अर्पित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। श्री बघेल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ग्राम पंचायत बिर्रा एवं बम्हनीडीह को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत बिर्रा में ही नवीन स्वामी आत्मानंन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने, नवीन सामुदायिक भवन बनाने, बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर कार्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की है। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हसदेव नदी पर बम्हनीडीह से दहिदा सड़क पुल निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की। श्री बघेल ने कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। इसके लिए हमने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, भूमिहीन मजदूरों सहित तमाम वर्गों के लिए जनहित में अनेक योजनाएं बनाई है। राज्य के 26 लाख किसान राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। हमने धान की बम्पर पैदावार को देखते हुए इस वर्ष प्रति एकड़ 15 क्विंटल को बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी का निर्णय लिया है। हमारी सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। स्कूल जतन योजना के माध्यम से स्कूलों का रंग रोगन किया जा रहा है। इसके लिए 1000 करोड़ रूपए खर्च किया जा रहा है। आज कांकेर में प्रदेश का पहला स्वामी आत्मानंन्द इंग्लिश मीडियम कॉलेज प्रारंभ किया गया है। राज्य सरकार द्वारा बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के विभिन्न समाजों को सामाजिक भवनों के लिए किफायती दर में जमीन उपलब्ध करायी गई है। इसके साथ ही साथ विभिन्न समाजों को सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए सहायता भी दी जा रही है। जिसका यह सुखद परिणाम है कि आज राज्य के अनेक समाजों के पास जमीन एवं भवन उपलब्ध है। इस भवन का उपयोग सभी नागरिक विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि समाज में किसी दंड की जरूरत नहीं है, समाज में एक ही जरूरत है प्रेम की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा साहू समाज है और सरकारी योजनाओं का सबसे ज्यादा फायदा समाज को हुआ है। सभी समाज को मिलकर बढ़वो, गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ को गढ़ना है और छत्तीसगढ़ को रोशन करना है। गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि समय एवं अवसर का उपयोग हमेशा करना चाहिए। आज पदाधिकारियों को समाज की सेवा करने का अवसर मिला है। इसका उपयोग सामाजिक संगठन को मजबूत करने में करें। उन्होंने समाज में फैली बुराईयों, रूढ़िवादी परंपराओं, कुरीतियों को समाप्त करने और सामाजिक समरसता स्थापित करते हुए नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। समारोह की अध्यक्षता साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री टहल राम साहू ने की। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ श्री चंद्रदेव प्रसाद राय, विधायक चंद्रपुर श्री रामकुमार यादव, खनिज विकास निगम अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, तेलघानी विकास बोर्ड श्री संदीप साहू, गौसेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास, शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष साहू समाज श्री बालेश्वर साहू, सदस्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल श्रीमती मंजू सिंह, उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य श्री गुलाबुद्दीन खान, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, जीव जंतु बोर्ड के सदस्य श्री नारायण खंडेलिया, जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार साहू, श्री लखन साहू, जनपद अध्यक्ष बम्हनीडीह श्रीमती आशा साहू, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, श्री चुन्नीलाल साहू, श्री दिनेश शर्मा, श्री राघवेंद्र कुमार सिंह, इंजीनियर श्री रवि पाण्डेय, श्री रविशेखर भारद्वाज, श्री प्रिंस शर्मा, श्री देवेश सिंह, श्री गोरेलाल बर्मन, श्री गुलजार सिंह, श्री चौलेश्वर चंद्रा, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी श्री विजय अग्रवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, साहू समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के बिर्रा आगमन पर हसौद के प्रसिद्ध पेड़े से तौलकर किया गया स्वागत*

IMG 20230713 WA0091 1 Console Corptech



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के ग्राम पंचायत बिर्रा आगमन पर स्थानीय निवासियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा हसौद के प्रसिद्ध पेड़े से तौलकर उनका स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button