जांजगीर चाम्पा

सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं : गोपाल गुलशन सोनी

जांजगीर-चांपा – गोपाल गुलशन सोनी ने कहा सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज जनता की आवाज को पूरे देश में उठाने वाले नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाये जाने पर साधुवाद दिया और कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। गोपाल गुलशन सोनी ने बताया कि दोपहर 1.40 बजे के लगभग जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, देश में खुशी की लहर दौड़ गई आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की अपील का निपटारा नहीं हो जाता तब तक उनकी दोष सिद्धी पर रोक रहेगी। फैसला देते हुये एससी ने सवाल उठाया कि वह जानना चाहता है कि इस मामले में अधिकत्तम सजा क्यों दी गई। गोपाल गुलशन सोनी ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है। भाजपा कुछ दिनों तक कामयाब रही। लेकिन, सूरज को निकलने से रोका नहीं जा सकता । बादल कितनी भी कोशिश कर ले। सोनी ने कहा कि अब देखना ये है कि जैसी हड़बड़ी 24 घंटे में उन्हें सांसद पद से हटाने के लिये दिखाई गयी। उसी हड़बड़ी से क्या उन्हें 24 घंटे में वापस लिया जायेगा। ताकि, जनता की आवाज को उनके द्वारा सांसद में पुनः उठाया जा सके। गोपाल गुलशन सोनी ने कहा कि इस फैसले पर श्री राहुल जी ने कहा कि आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button