जांजगीर-चांपा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप ने भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल को 6971 वोटो से हराकर शानदार जीत हासिल किया
जांजगीर-चांपा – विधानसभा चुनाव 2023 में जांजगीर चांपा विधानसभा में काफी उतार चढ़ाव कांटे की टक्कर रही आखिर कार कांग्रेस पार्टी से कांग्रेस उम्मीदवार व्यास कश्यप ने 72900 मत हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वीयो को काफी मतो से पिछाड़ा और खासकर भुपेश बघेल ने उन पर भरोसा जताया था जिस पर खरा उतर कर जांजगीर चांपा विधानसभा में एक ऐतिहासिक इतिहास रचा क्योंकि भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल बहुत वरिष्ठ और अनुभवी दिग्गज नेता है जिनको जांजगीर-चांपा विधानसभा में टक्कर देना और हराना किसी के लिए भी आसान बात होना काफी मुश्किल था आखिर कार व्यास कश्यप ने बहुत ही सरल और सहज तरीके से मात दे दी बताया जाता है कि व्यास कश्यप जमीनी स्तर के नेता है और पुर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं पिछले पंचवर्षीय में उन्होंने बी एस पी से चुनाव मैदान में लड़ा था हालाकि जीत हासिल तो नहीं कर पाए लेकिन एक सम्मान जनक मत लगभग 30000 से 35000 के बीच तक लगभग मत प्राप्त किया था और फिर वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हु , उनके पिछले परिणाम स्वरूप उसी का फलस्वरूप कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जांजगीर चांपा विधानसभा में अपने आप को स्थापित करने का मौका मिला और वे नव निर्वाचित विधायक बनने जा रहे हैं तो वही भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल को 65929 मत प्राप्त हुए। व्यास कश्यप के चुनाव जीतने से आम जन मानस और कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस समर्थको में काफी उत्साह देखा गया और जमकर आतिशबाजी कर खुशी जाहिर किया गया। जांजगीर-चांपा विधानसभा में कांग्रेस की शानदार जीत पर लोगों में भारी उत्साह है।