स्थानीय शिकायत पर शिवरीनारायण तहसीलदार अविनाश चौहान ने की अवैध रेत खनन पर कार्यवाही
जांजगीर-चांपा – शिवरीनारायण के महानदी में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन, परिवहन हाइवा और ट्रेक्टर से रेत माफ़ियावो द्वारा किया जा रहा था जिसकी शिकायत नगर वासियों ने शिवरीनारायण तहसीलदार अविनाश चौहान को की। शिकायत मिलते ही तहसीलदार अविनाश चौहान ने नायब तहसीलदार संजय बरेठ, आर आई किशोर सिदार ,पटवारी ,कोटवार सहित अपनी टीम बना कर 15 नवंबर 2024 को तड़के सुबह महानदी बैराज के नीचे दबिश दी। जिसमे 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेक्टर अवैध तरीके से रेत लोड कर रहे थे अधिकारियों की टीम को देख रेत माफ़ियाओ में अफरा तफरी मच गई और अपनी अपनी गाड़ियों को लेकर भागने लगे जिसे तहसीलदार सहित सभी अधिकारियों ने उन भाग रहे गाड़ियों को दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश की जिनमे उनके हाथों 7 ट्रेक्टर लगे और बाकी के रेत चोर भागने में सफल हो गए तहसीलदार का कहना है कि जितने भी ट्रेक्टर भाग गए हैं उनका फोटो वीडियो हमारे पास है उसके माध्यम से पतासाजी कर उनके घर से पुलिस बल भेज कर गाड़ी मालिक सहित गाड़ी को थाने में लाया जाएगा मोके पर जप्त की गई सभी गाडियों को शिवरीनारायण थाने में खड़ी़ की गई है और खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है एवं तहसीलदार अविनाश चौहान द्वारा अवैध रेत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए एक अनूठी पहल की जा रही है उनके द्वारा जहां जहां से गाड़ियां नदी में उतरती हैं उन जगहों पर लोहे का बेरिकेट गडा़या जा रहा है जिससे सिर्फ बाइक का आना जाना हो सकेगा। इससे रेत चोर महानदी से रेत नही निकाल पाएंगे।