जांजगीर चाम्पा

अपने पिता को हत्या करने के नियत से ईट से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाला आरोपी पुत्र गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस की कार्यवाही

आरोपी शंकर सारथी उम्र 30 वर्ष निवासी शांती नगर जांजगीर

आरोपी द्वारा गाली गलौच सुनकर गुस्से में आकर घटना को दिया अंजाम

घटना में प्रयुक्त ईंट को आरोपी के कब्जे से बरामद किया

आहत दया उर्फ बुड़गा सारथी उम्र 62 साल निवासी शांति नगर जांजगीर

आहत को सिर में लगा था गंभीर चोट, जिसे बेहतर इलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किया गया है

आरोपी के विरूद्ध धारा 307,294,323, भादवि के तहत की गई कार्यवाही


जांजगीर-चांपा – दिनांक 25/09/23 को प्रार्थी सरजू सारथी पिता मुरित राम निवासी शांती नगर जांजगीर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 25/09/23 को रात्रि 09.30 बजे आरोपी शंकर सारथी को उसके पिता दयाराम उर्फ बुढ़गा सारथी घर से निकाल रहा था और गाली गलौच कर रहा था, जो शंकर सारथी गुस्से में आकर अपने पिता को गाली देते हो कहकर, जान से मरने की नियत से पास में ही पड़े ईंट जिसमे सीमेंट मसाला चिपका था उसके सिर में प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया* की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 646/23 धारा 307,294,323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान आरोपी शंकर सारथी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने पर दिनांक 26.09.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उपनिरीक्षक उपेंद्र मिश्र एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button