जांजगीर चाम्पा

खरीफ वर्ष 2025-26 में किसानों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त (बीज/उर्वरक /कीटनाशक) आदान सामाग्री उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा सघन जांच अभियान

जांजगीर-चांपा // श्री जनमेजय महोबे, कलेक्टर जांजगीर-चांपा के निर्देशानुसार श्री ललित मोहन भगत, उप संचालक कृषि एवं जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल द्वारा जिले के कृषकों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त कृषि आदान (बीज / उर्वरक /कीटनाशक) उपलब्ध हो इस हेतु निरीक्षण दल द्वारा लगातार जिले में बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सघन जांच किया जा रहा है जिसमें दिनांक 10. 06.2025 को विकासखण्ड नवागढ़ के शिवरीनारायण मे खाद, बीज एवं कीटनाशक के कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया है- जिसमें मेसर्स श्रीराम कृषि केन्द्र, शिवरीनारायण, मेसर्स गुरु कृपा कृषि केन्द्र एवं बीज भंडार, शिवरीनारायण, मेसर्स गौरव कृषि केन्द्र, शिवरीनाराण के कीटनाशक एवं बीज प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञप्ति में बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र ईद्राज किये बीज का भंडारण एवं विक्रय करते पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है एवं मेसर्स द्वारा समयांतराल में जवाब प्रस्तुत नहीं करने या संतोषजनक नहीं पाये जाने पर जारी लायसेंस निरस्त किया जावेगा। उक्त कार्यावाही में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री शिव कुमार राठौर, जिला निरीक्षक, श्री एन.के. दिनकर, निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, नवागढ़ एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button