सरगुजा कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए बिलासपुर गांव में सिल किए गए अवैध गुड़ फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से रात्रि पहर में किया जा रहा है,
जहा प्रशासन मुकदर्सक बना हुआ है।
सरगुजा – ज्ञात हो कि विगत 18 अप्रैल को सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के आदेश अनुसार बतौली के बिलासपुर गांव में संचालित अवैध फैक्ट्री को प्रशासन की टीम द्वारा सील किया गया था। जिसे फैक्ट्री संचालक द्वारा बेखौफ होकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रात्रि पहर में संचालित किया जा रहा है।गौरतलब है कि हरिभूमि द्वारा खबर प्रकाशन के बाद सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा बतौली के बिलासपुर गांव में अवैध रूप से संचालित यह गुड़ फैक्ट्री को कार्य के दौरान खौलते हुए गन्ने के रस में गिरे नाबालिक 12 वर्षीय रोहित के घायल होने पर बतौली तहसीलदार को निर्देशित कर फैक्ट्री को सील करवाया गया था। उस दौरान बतौली तहसीलदार ईश्वर चंद्र यादव,आर आई धर्मेंद्र दुबे ,श्रम विभाग,और बतौली पुलिस के संयुक्त टीम के साथ फैक्ट्री की जांच करने पहुंचे तो गुड़ फैक्ट्री के संचालक किशनपाल तोमर ने जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए जांच में निस्तार भूमि में संचालन, नाबालिगों से कार्य, पर्यावरण संबंधी दस्तावेज, भूमि डायवर्सन सहित अन्य कमियां फैक्ट्री संचालन के संबंध में पाई गई। जिसे तत्काल तहसीलदार की उपस्थिति में सील किया गया और फैक्टरी संचालन नहीं करने की बात संचालक को बताई गई थी मिली जानकारी अनुसार बता दें कि इसके बावजूद ऊंची पहुंच व मंत्री जी का धौंस दिखाकर धड़ल्ले से विगत 18 अप्रैल रात्रि पहर में कार्य करवाया जा रहा था। हमेशा ही विवादों में रहे फैक्ट्री संचालक द्वारा लोगों के प्रति अच्छे व्यवहार नहीं किए जाते है और देख लेंगे,झूठे केस में फसाने की धमकी दी जाती है जिससे कोई भी ग्रामीण गुड़ फैक्ट्री के संबंध में आवाज नहीं उठाते हैं जिसकी जानकारी हरिभूमि को होने पर बतौली 112 टीम की मौजूदगी में बिलासपुर के फैक्ट्री में बुधवार रात्रि को बिलासपुर के अवैध गुड़ फैक्ट्री में नाबालिक अमित दास पिता कलिंदर दास 16 वर्ष, सत्यम 17 वर्ष, राजेश गुप्ता 22 वर्ष, महिला मजदूर फूलों ,सुशीला सरस्वतीया, बिंदिया, पुश मती बारगाह, बालमुनि,ने अपना नाम बताए और कहा की गुड़ फैक्ट्री के मालिक रात में काम करने को बुलाया है और महिला को 300 और पुरुषों को 400 रात्रि में कार्य करने के लिए मजदूरी दिया जा रहा है, फैक्ट्री सिल करने के बावजूद लगातार रात्रि पहर में गुरु फैक्ट्री में कार्य करवाया जा रहा है।
इस संबंध में फैक्ट्री संचालक किशनपाल तोमर ने कहा की______
फैक्ट्री प्रशासन द्वारा सील की गई है लेकिन हम तो बाहर और रात में काम कर रहे है। हमारी बात अधिकारियों से हो गई है कोई कुछ नहीं करेगा आपको जो करना है कर लो।
वही इस संबंध में बतौली तहसीलदार ईश्वर चंद्र यादव ने कहा _____
बिलासपुर के गुड़ फैक्ट्री को सील किया गया है फैक्ट्री संचालक किशनपाल को बुधवार को नोटिस भेजा गया है जो जरूरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होने समय दिया गया है फैक्ट्री को हमारे पटवारी की निगरानी में देखी जा रही है जिसका संचालन बंद है। संचालक द्वारा फैक्ट्री का संचालन करने पर थाने में अपराध दर्ज और वैधानिक करवाई की जाएगी।
कुंदन कुमार कलेक्टर सरगुजा
____
कलेक्टर से जब फैक्ट्री सील लगने के बाद संचालन के संबंध में पूछा गया तो बोले की वीडियो देखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।