जांजगीर चाम्पा

विधानसभा निर्वाचन 2023 : कार्यालयीन उपयोग हेतु कम्प्यूटर सिस्टम एवं संबंधित सामग्री प्रदाय करने करने के लिए निविदा 5 अक्टूबर तक आमंत्रित

जांजगीर-चांपा 23 सितम्बर 2023/ वित्तीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत विधानसभा आगमी आम निर्वाचन 2023 के कार्यों को सुचारू रूप से संपादन किये जाने कार्यालयीन उपयोग हेतु कम्प्यूटर सिस्टम एवं संबंधित सामग्री प्रदाय करने वाले पंजीकृत एवं इच्छुक विक्रेताओं / फर्मों से खुली निविदा आमंत्रित किया जाता है। निविदा प्रपत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 2 बजे तक, निविदा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक और निविदा खोलने की तिथि 5 अक्टूबर को अपरान्ह 4 बजे तक निर्धारित है।निविदा प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय ( सामान्य निर्वाचन) जांजगीर चाम्पा के लेखा शाखा से 500 (पांच सौ रूपये मात्र) नगद राशि जमा कर अथवा चालान द्वारा शुल्क जमा कर 05 अक्टूबर 2023 तक कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा निविदा प्रपत्र जिले के अधिकारिक वेबसाईट से भी डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं, किंतु निविदा प्रपत्र प्रेषित किये जाने के पूर्व निर्धारित निविदा शुल्क कार्यालय में जमा किया जाना अनिवार्य होगा। निविदा प्रपत्र अवकाश दिवसों में विक्रय नहीं किया जायेगा तथा अंतिम तिथि तक प्राप्त निविदा को निविदाकारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष, निविदा/ क्रय समिति के सदस्यों के द्वारा खोला जायेगा। निविदा की विस्तृत शर्तें निर्धारित तिथि के पूर्व कार्यालयीन कार्य दिवसों में टेण्डर फार्म के साथ प्राप्त की जा सकती है या जिले के वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in/en/notice_category/tenders/ में अपलोड टेण्डर फार्म का अवलोकन किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button