विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन
सक्ती :नगरपालिका के द्वारा आयोजित केंद्र सरकार की योजना का हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से नगर के सामुदायिक भवन सक्ती में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पीएम स्वनिधि योजनाओ मुद्रा लोन विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गई सक्ती नगर पालिका द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के माध्यम से लोकप्रिय मोदी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए जन कल्याणकारी योजना की जानकारी जन जन तक पहुंचे जिसके लिए सतत शिविर लगाया जा रहा है।इन पलों में कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत खिलावन साहू ने प्रधानमंत्री की सोच की तारीफ करते हुए बताया कि आज उनके प्रयासों से देश की अर्थव्यवस्था में अनवरत मजबूती के साथ विश्व पटल पर भारत एक नई शक्ति के रूप में स्थापित हो रही है। वरिष्ठ नेता रामावतार अग्रवाल ने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया तो वहीं टिकेश्वर गबेल ने विभिन्न जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी दिया।कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव ने संबोधित करते हुए हुए हितग्राहियों का मार्गदर्शन किया तो वहीं मंच संचालन करते हुए संजय रामचंद्र ने उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं से योजना को जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया।शिविर में उपस्थित में 585 लोगों में से 500 संकल्प के शपथ में शामिल हुए तो वहीं प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना 10, आयुष्मान योजना40, आधार कार्ड 52, उज्जवला योजना 70, विश्वकर्मा योजना 90, आवास योजना 03, के साथ स्वास्थय शिविर में237 लोगों के पंजीयन के स्वास्थय जांच कर 207 निशुल्क औषधि का वितरण किया गया। आभार प्रदर्शन अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने किया एवम मोदी जी की योजना की तारीफ किया। इन पलों में मंचस्थ अभ्यागतों में पार्षद पिंटू यादव अमन डालमिया सत्येंद्र सोनी राम नरेश यादव,रंजन सिन्हा गोविंदा निराला, मनोज सोनी , आदित्य अग्रवाल, राजा सोनी ,आदि की गरिमामय उपस्थिति रही तो वहीं आयोजन को सफल बनाने मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह के साथ अभियान से सबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही ।