सक्ती-

बी जे पी द्वारा स्वच्छता  पखवाड़ा अभियान के तहत की गई साफ सफाई

सक्ती= प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर मंगलवार से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सक्ती जिला मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में भाजपा नगर मंडल सक्ती द्वारा  एक व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में सक्ती भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।अस्पताल परिसर में हुए सफाई अभियान में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, महामंत्री अमन डालमिया,, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव,,मुख्य नगर पालिका अधिकारी समेत स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक गुप्ता ने न केवल परिसर की सफाई की, बल्कि स्वच्छता के महत्व को लेकर जागरूकता भी फैलाई।इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाना आवश्यक है और यह सिर्फ एक दिन का काम नहीं, बल्कि निरंतर प्रयास की मांग करता है। अभियान के दौरान कचरे का उचित निपटान, धूल-मिट्टी गन्दगी की सफाई और अन्य सफाई कार्यों को अंजाम दिया गया। भाजपा नगर मंडल सक्ती अध्यक्ष अनूप अग्रवाल द्वारा नगर पालिका अधिकारी  , सफाई कर्मचारियों और नागरिकों से अपील की गई की वे अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें और स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें। महामंत्री अमन डालमिया ने कहा कि स्वच्छता न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक शांति के लिए भी महत्वपूर्ण है।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में एक और सशक्त कदम है, जिसमें पूरे देश में स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने का उद्देश्य है। सक्ति भाजपा नगर मंडल द्वारा चलाए गए इस स्वच्छता अभियान में नगर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रंजन सिन्हा,, भाजपा उपाध्यक्ष दादू केंवट,, नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक चेतन साहू,, जिला कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव, मनोज सिसोदिया,, मंडल उपाध्यक्ष गोविंदा निराला मीडिया सहप्रभारी पर्सन राठौर  सहित भाजपा पदाधिकारी ,कार्यकर्ता,, नगर पालिका सक्ती के सी एम ओ  संजय सिंह एवम नगरपालिका की स्वक्षता टीम , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के बी एम ओ सूरज राठौर  उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button