सक्ती-

सक्ती जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारी की तत्परता से बेघर असहाय वृद्धजन को मिली मदद

सक्ती, 04 अक्टूबर 2023/ सक्ती कलेक्ट्रेट के जनसम्पर्क विभाग में पदस्थ कर्मचारी श्री जीवन पटेल ने बेघर, असहाय वृद्ध व्यक्ति की मदद कर मानवता की मिशाल पेश किया है।‌ विदित हो कि सक्ती जनसंपर्क विभाग में पदस्थ कर्मचारी जीवन पटेल बीते दिनों कुछ कार्यवश ब्लॉक मुख्यालय बम्हनीडीह पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्हें गांव वालों ने बताया कि एक असहाय वृद्ध व्यक्ति प्रीत आटो गैरेज के पास पिछले एक-डेढ़ महीने से पीपल पेड़ के नीचे रह रहा है। जिस पर गांव वालों ने मानवता दिखाते हुए यथासंभव भोजन आदि उपलब्ध करा रहे हैं। वह वृद्ध व्यक्ति बारिश होने पर एवं रात के समय पास के प्रीत गैरेज के छपरी के‌ नीचे बिता रहा है। जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारी को जब गांव वालों ने उस वृद्ध व्यक्ति के विषय में बताया तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना समाज कल्याण विभाग के‌ अधिकारी श्री सुरेश कुमार भारती को दिया। जिस पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सुरेश कुमार भारती ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वयं जांजगीर से शासकीय वाहन लेकर बम्हनीडीह पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद अधिकारी श्री सुरेश कुमार भारती ने गांव वालों एवं‌ वृद्ध व्यक्ति से पूछताछ किया।‌ जिस पर असहाय वृद्ध व्यक्ति ने अपना नाम पता बता पाने में असमर्थ रहा ऐसी स्थिति में गांव वालों ने उनके बारे में कब से वहां रह रहा है आदि जानकारी दी। मौके पर अधिकारी ने गांव वालों के समक्ष पंचनामा तैयार कर उस वृद्ध व्यक्ति को शासकीय वाहन में बिठाकर जांजगीर-चांपा के खोखरा स्थित वृद्ध आश्रम ले गये। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सुरेश कुमार भारती ने बताया कि वह वृद्ध व्यक्ति अभी भी अपना नाम पता बता पाने में असमर्थ हैं। बहरहाल जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारी की सजगता व मानवता से परिपूर्ण कार्यवाही की गांव वाले सहित क्षेत्रवासी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। इस कार्यवाही के दौरान जनसम्पर्क विभाग सक्ती के कर्मचारी जीवन पटेल , प्रीत आटो गैरेज के संचालक प्रीत कुमार पटेल, गजानंद पटेल, गुहाराम केंवट, लेखराम पटेल, सौरभ, अमर, सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button