खबर का हुआ असर ग्राम केराकछार रेत खदान ठेकेदार भावना शर्मा पति भरत शर्मा निवासी रायपुर द्वारा अवैध रेत खनन कर चोरी करने के संबंध में ठेकेदार के विरुद्ध FIR दर्ज करने सौंपा ज्ञापन: कुसुम कमल किशोर साव सभापति
सौंपा ज्ञापन कुसुम कमल किशोर सहित गांव के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक ,कलेक्टर महोदया , थाना प्रभारी पंतोरा के नाम
जांजगीर-चांपा – खबर का हुआ असर संबंधित अधिकारियों ने लिया संज्ञान बलौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम केराकछार रेत खदान में ठेकेदार भावना शर्मा पति भरत शर्मा निवासी रायपुर द्वारा चिन्हित स्थान से दुगुना अधिक स्थान पर रेत खनन का कार्य अवैध रूप से किया गया हैं तथा खदान के लिए अनुबंधित क्षेत्र से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर मशीन से खनन कर रेत चोरी की गई है तत्संबंध में ग्रामीणों द्वारा लिखित सूचना देकर आपत्ति किया गया है ग्राम में विशेष आम ग्राम सभा कर ठेका के लिए चिन्हित रेत खदान का पंचनामा कर ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया है। कुसुम कमल किशोर साव सभापति ने ठेकेदार के विरुद्ध FIR दर्ज करने एवं विवेचना कर त्वरित कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई हैं उक्त संबंध में छायाप्रति संलग्न किया गया है। 01. चिन्हित रेत खदान की नजरी नक्सा, चौहद्दी, अक्षांश-देशान्त की छाया प्रति ।
02. ग्रामीणों द्वारा की गई पंचनामा की छाया प्रति ।
03. रेत खदान अनुबंध की छाया प्रति
बलौदा क्षेत्र के पहरिया,पनतोरा,केराकछार,और देवरी में खनिज का अवैध परिवहन करते बारह वाहनों को जब्त किया गया खनिज विभाग ने एक चैन माउंटेन,चार ट्रेलर,एक हाइवा और छह ट्रेक्टरो पर कार्यवाही की एवं खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला जाएगा साथ ही खनिज विभाग ने अनियमितता के संबंध में केराकछार रेत खदान को नोटिस जारी किया गया है।