ओवैसी के फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे पर भड़के शिसैनिक फूका पुतला
महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार अकलतरा को सौंपा गया ज्ञापन
जांजगीर-चांपा – छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार (शिंदे गुट) के निर्देशानुसार शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। लोकसभा संसद भवन में शपथ के दौरान असदुदीन ओवैसी के फिलिस्तीन जिंदाबाद वाले नारे पर विवाद खड़ा हो गया है इसे देशद्रोह बताते हुए शिव सैनिकों ने ओवैसी का पुतला फूंका और संसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की गई है तथा महामहिम राष्ट्रपति ,भारत सरकार के गृहमंत्री, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, गृहमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम तहसीलदार अकलतरा को ज्ञापन सौपा गया जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा ने बताया कि बीते दिनों संसद भवन में शपथ के दौरान ओवैसी के द्वारा फिलिस्तीन जिंदाबाद का नारा लगाया गया था यह पूरे भारत की एकता, अखंडता को ठेस पहुंचाने जैसा कार्य है ओवैसी के ऊपर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए यह एक प्रकार से धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़वाने का प्रयास है इसलिए ओवैसी का सांसद पद बर्खास्त होना चाहिए साथ ही राष्ट्रद्रोह का मामला भी दर्ज होना चाहिए कार्यक्रम में उपस्थित शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा जांजगीर चांपा रामावतार कश्यप जिला महासचिव दीपक यादव युवासेना जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण नायक किसान सेना जिला अध्यक्ष सगून यादव महिला सेना जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव युवा नेता शिवसेना गोपी यादव उपाध्यक्ष विधानसभा पामगढ़ गितेश यादव अध्यक्ष पामगढ़ सुभाष गोस्वामी सचिव संतोष सारथी उमेश्वरी कश्यप जिला महासचिव अंजू केवट जिला उपाध्यक्ष दीपा मरावी जिला सचिव दिलेश्वरी श्रीवास उपाध्यक्ष यशवंती कुंभकार जिला प्रवक्ता रीना कुर्रे नगर सचिव रवि जगत सुनील यादव सैकड़ो की संख्या में शिव सैनिक उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिला सचिव चंद्रशेखर बरेठ के द्वारा दी गई है।