मुंगेली

प्रधान पाठक को निलंबित नहीं किया तो करेंगे आंदोलन-अजय साहू

मुंगेली – शिक्षा के मंदिर में  पांचवी कक्षा की छात्रा को मारमार कर लहूलुहान करने वाले प्रधान पाठक पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज युवा कांग्रेस ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्यवाही की मांग कि है युवा कांग्रेस जिला महा सचिव अजय साहू ने बताया कि मुंगेली में फिर एक बार शिक्षा को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है शासकीय प्राथमिक शाला चमारी के प्रधान पाठक ने कक्षा पांचवी में पढने वाली छात्रा को डंडे से मार कर लहू लुहान कर दिया ज्ञात हो कि 29 जून को विद्यालय के प्रधान पाठक टुकराम खांडे के द्वारा विद्यालय के अंदर ही दुर्व्यवहारिक रूप से व्यवहार करते हुए कक्षा पांचवी में पढ़ने वाली गौरी साहू को डराया गया और फिर डंडे से मारकर दाहिने आंख के पास चोट पहुंचाई गई जिससे आंख में सुजन व खून जम गया है और आंखों के नीचे गंभीर चोट का निशान भी बन गया है इस घटना के संबंध में पीड़िता के पालक द्वारा  1 जुलाई को विधिवत रूप से जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रधान पाठक के ऊपर कार्यवाही की मांग की गई थी परंतु प्रधान पाठक टुकराम खांडे के ऊपर किसी भी प्रकार का विभागीय कार्यवाही नहीं किया गया।जिसको लेकर युवा कांग्रेस के महासचिव अजय साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत किया गया हैं अजय साहू का कहना है प्रधान पाठक पर जल्द निलंबित की कार्यवाही नहीं किया जाता है तो युवा कांग्रेस द्वारा शिक्षा विभाग का घेराव किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।ज्ञापन सौंपाने वालो में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस महासचिव अजय साहू,सूरज साहू पालक,रवीन्द्र पात्रे,विकाश खांडे,अतुल यादव,अखिलेश दिवाकर,सूरज खुटे,सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

img 20240704 wa00671701783829569231092 Console Corptech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button