जांजगीर चाम्पा

किसानों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे कांग्रेसी: एसडीएम कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

img 20260128 1828185689227783949983596 Console Corptech

जांजगीर-चांपा // चांपा // क्षेत्र के किसानों की समस्याओं और जनहित के मुद्दों को लेकर आज दिनांक 28/1/2026 को कांग्रेस पार्टी ने उग्र तेवर दिखाते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

चांपा एस डी एम पवन कोसमा



*प्रमुख नेताओं की रही मौजूदगी*

इस आंदोलन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने किया। उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बम्हनीडीह के अध्यक्ष और बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*इन मुद्दों पर घेरा प्रशासन को*

प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने कहा कि क्षेत्र का किसान आज कई समस्याओं से जूझ रहा है, चाहे वह धान खरीदी का मामला हो या स्थानीय विकास कार्यों में हो रही देरी। विधायक बालेश्वर साहू ने संबोधन में कहा कि “प्रशासन किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है, जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।” जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ज्ञापन में उल्लेखित मांगों पर जल्द अमल नहीं हुआ, तो आने वाले समय में कांग्रेस और भी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

*पुलिस के साथ हुई तीखी बहस*

घेराव के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कार्यालय के मुख्य द्वार पर हल्की झूमा-झटकी भी देखने को मिली, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डटे रहकर अपनी मांगों को एसडीएम के समक्ष रखा। अंत में, एसडीएम ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए उचित माध्यम से मांगों को उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

जांजगीर-चांपा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल

जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button