जांजगीर चाम्पा

केन्द्रीय बजट विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम : इं. रवि पाण्डेय

img 20250201 wa0269751834356465750683 Console Corptech

जांजगीर-चांपा  //  वित्त मंत्री श्रीमती निर्मलासीतारमन ने केंद्रीय बजट 2025-26 प्रस्तुत किया,जो ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। यह बजट समावेशी विकास और जनकल्याण को बढ़ावा देकर राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा उक्त बातें प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने कही।उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार ऐसे दूरदर्शी फैसले ले रही है,जो भारत को सशक्त,समृद्ध और आत्मनिर्भर बना रहे हैं।इसमें 12 लाख तक की आय करमुक्त कर मध्यम वर्ग को राहत दी गई है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए दोगुनी कर छूट उनके सम्मान का प्रतीक है ।टीडीएस की सीमा 10 लाख तक बढ़ाकर व्यवसायियों को सहूलियत दी गई है, वहीं चार वर्षों तक आईटी रिटर्न दाखिल करने की सुविधा करदाताओं के लिए बड़ी सौगात है।उन्होंने प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते  हुए कहा की यह बजट आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत की दिशा में ऐतिहासिक एवं युगांतकारी कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button