जांजगीर चाम्पा

कलेक्टर-एसपी ने ली जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक

जिले में अवैध उत्खनन रोकने के लिए सख्त कार्यवाही करें : कलेक्टर

img 20250617 wa02366180863527221608831 Console Corptech


अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर संयुक्त रूप से कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश

img 20250617 wa02352668965841518972032 Console Corptech


गश्त बढ़ाने और रात में विशेष निगरानी के निर्देश

जांजगीर-चांपा 17 जून 2025/ /जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में टास्क फोर्स समिति की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग समन्वित रूप से कार्रवाई करें और खनन क्षेत्रों में सक्रिय अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ीं कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि खनिज विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग और पर्यावरण विभाग मिलकर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन और भण्डारण की जांच करें और कड़ी कार्रवाई करें। कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को भारक्षमता से अधिक परिवहन, बिना तरपोलिन ढंके खनिज परिवहन एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों मे आवागमन पर निगरानी रखने एवं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि निर्माण एजेंसियों को रॉयल्टी क्लीयरेंस प्रमाणपत्र के बिना भुगतान न किया जाए।कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि अवैध उत्खनन और परिवहन कार्यों में संलिप्त वाहनों के चालकों के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। उन्होंने नदी मे अवैध रूप से डंप की गई रेत को जेसीबी मशीन की सहायता से पूर्व स्थिति मे संबंधितों से ही कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सूचना तंत्र को सशक्त करने पर बल देते हुए कोटवार, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी सहित संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल संबंधित विभागों को उपलब्ध कराएं, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने तथा रात के समय अवैध खनिज परिवहन पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण कर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग से समन्वय कर संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जिले में अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके। इस अवसर पर डीएफओ श्री हिमांशु डोंगरे, सर्व एसडीएम, खनिज विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*अब तक 227 प्रकरण किया गया दर्ज*

    बैठक मे खनि अधिकारी श्री अनिल साहू ने बताया कि जिला उडनदस्ता दल द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में 16 जून तक खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के कुल 227 प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें राशि 63 लाख 88 हजार 852 रूपये वसूल कर खनिज मद में जमा कराया गया है। साथ ही इस अवधि की 27 प्रकरणों में कार्यवाही प्रचलन में है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button