बिलासपुर

जिला शिक्षा अधिकारी डां. अनिल तिवारी ने  विकासखण्ड बिल्हा के अंतर्गत स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया

बिलासपुर // जिला में दिनांक 18.06.2025 को जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी, ने विकास खंड़ बिल्हा के अंतर्गत शास. हाईस्कूल जरहाभांठा सिंधीकालोनी, शासकीय पूर्व एवं प्राथ. शाला मंगला बिलासपुर एवं शास.उ.मा.शाला सिरगिट्टी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उक्त शालाओं में से शास. हाईस्कूल जरहाभांठा सिंधीकालोनी, वि. खं. बिल्हा, में श्रीमती अंबिका साहू, श्रीमती रितेश्वरी चतुर्वेदी, श्रीमती संगीता यादव सभी व्याख्याता प्रार्थना के दौरान अनुपस्थित पाए गए एवं शासकीय संस्था में पदस्थ लिपिक श्री रितुपर्ण सिंह द्वारा उपस्थिति पंजी में 29.05.2025 से 17.06.2025 तक हस्ताक्षर नहीं किया गया है। पूर्व एवं प्राथ. शाला मंगला बिलासपुर में यूआरसी.श्री वासुदेव पाण्डेय द्वारा प्रातः 7.30 बजे आकस्मिक निरीक्षण करने पर बंद पाए गए एवं संबंधित संस्था प्रधान पाठक एवं शिक्षक/शिक्षिकाऐ अनुपस्थित पाये गये।उक्त शाला में कार्यरत व्याख्याता, प्रधान पाठक एवं शिक्षक /शिक्षिकाओं को स्पष्टीकरण जारी किया गया है और अधोहस्ताक्षर के समक्ष उपस्थित होकर 03 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। संतोषजनक प्रतिउत्तर प्राप्त नहीं होने पर अकार्य दिवस मानकर एक दिवस का वेतन रोकने सहित अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। निरीक्षण के दौरान शास.उ.मा.शाला सिरगिट्टी में शासन के निर्देशानुसार निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का स्केनिंग का कार्य किया जा रहा था। मौके पर नव प्रवेशी बच्चों को पाठ्य पुस्तक का वितरण भी किया गया साथ में यूडाईस एवं अपार आईडी. को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान शहरी स्रोत केन्द्र समन्वयक वासुदेव पाण्डेय सी.ए.सी.विकास साहू एवं आशीष वर्मा साथ में उपस्थित थे।

img 20250619 wa00534217122679008264096 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button