सक्ती-

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े करेंगी सक्ती जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण

सक्ती, जिला मुख्यालय सक्ती में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर के निकट स्थित जेठा मैदान में सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त 2025 को प्रातः 8:59 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं सलामी, परेड का निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, शहीद परिवार का सम्मान तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी का सम्मान किया जाएगा।

,,मिनट टू मिनट कार्यक्रम,,

     स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि का आगमन प्रातः 08.59 में होगा। प्रातः 09 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, प्रातः 09.06 बजे से मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण, प्रातः 09.10 बजे से मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, 09.42 बजे मार्चपास्ट, प्रातः 09.57 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों से भेट, 10.05 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम और 11.05 बजे पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button