सक्ती-

दिल्ली की धरती पर भाजपा सांसदों की कार्यशाला में शामिल हुई सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े

img 20250908 wa03286935814361646854730 Console Corptech

सक्ती // जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े दिल्ली में आयोजित सांसद कार्यशाला में शामिल हुई एवं उन्होंने कहा कि हमारे मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने राष्ट्रहित और संगठन को सशक्त बनाने के विचारों से हम सभी में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने हमें सिखाया कि हर कार्यकर्ता संगठन की आत्मा है। कार्यशाला का सबसे यादगार पल वह था जब हमारे प्रिय प्रधानमंत्री जी ने सबसे पीछे बैठकर हमारा मनोबल बढ़ाया। यह दर्शाता है कि एक सच्चा नेता आगे बढ़कर नेतृत्व करता है और पीछे रहकर प्रेरणा देता है। यह कार्यशाला विचारों का संगम और ‘सेवा, संगठन व समर्पण’ की भावना का अनुभव रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button