जांजगीर चाम्पा

क्षेत्रीय खो-खो एवं वांलीबांंल का समापन,
खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं ,जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सहायक होता हैं – श्रीमती कमलेश जांगड़े

जांजगीर-चांपा // तिल माडेश्वर बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चांपा में विद्या भारती की योजनानुसार  सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के  संयोजकत्व में दिनांक 13 सितंबर से 16 सितंबर, 2025 तक क्षेत्रीय वालीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता का समापन हुआ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जांगड़े  सांसद , जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र,अध्यक्षता लोमस राम साहू, आर एस एस प्रचारक , विशिष्ट अतिथि भास्कर राव वाडनेरकर क्षेत्रीय खेल संयोजक मध्य क्षेत्र थे।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद देवांगन प्रतियोगिता के वर्ग संयोजक एवं व्यवस्थापक डॉ शांति सोनी तथा विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी कश्यप मंचासीन थे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।अतिथि परिचय विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी कुमार कश्यप द्वारा दिया गया । क्षेत्रीय खेल प्रतिवेदन भास्कर राव वडनेरकर द्वारा प्रस्तुत किया गया।


“”खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा””

श्रीमती कमलेश जांगड़े ने क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं ,जो शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत सहायक होता हैं।सरस्वती शिशु मंदिर जैसे शैक्षणिक संस्थान ना केवल शिक्षा का केंद्र हैं बल्कि अनुशासन और संस्कारों की पाठशाला भी हैं।


“”खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए,चाहे हारे या जीते केवल खेल जीतना चाहिए”” –  लोमस साहू


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोमस राम साहू ने कहा कि खिलाड़ियों को न केवल जीतने के लिए खेलना चाहिए बल्कि अपने माता-पिता, समाज और राज्य का नाम रोशन करने के लिए खेलना चाहिए। खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए,  चाहे वह हारे या जीते, केवल खेल जितना चाहिए।


“”आयोजित कार्यक्रम में सहभागी बने” “”


इस अवसर पर नपाध्यक्ष चांपा प्रदीप नामदेव, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, उर्दू अकादमी के अध्यक्ष रह चुके सलीम मेमन, भाजपा नेता इंजीनियर रवि पांडे , पूर्व पार्षद संतोष सोनी , रामकुमार वर्मा, श्रीमती मीरा-मिहिर पतकी , श्रीमति संगीता-सुरेश पाण्डेय, कृष्ण कुमार देवांगन, शशिभूषण सोनी, संतोष सोनी , डॉ बृजमोहन जागृति, शिशु रोग विशेषज्ञ बिसाहू दास महंत चिकित्सालय चांपा, निखिल अग्रवाल, सीए नवनीत सोनी , दीपक सोनी , अनुपम दुबे ,रामानुज कश्यप , अशोक शर्मा संजय यादव मल्लिका राठौर , डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति बहनजी , कमललाल देवांगन,  गोपीचंद बरेठ, रजनी देवांगन, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पांडेय प्रधानाचार्य,  रवि शंकर गबेल,  रजनी देवांगन , चूड़ामणि राठौर , राजेंद्र सिंह ठाकुर सहित आचार्य भगिनी निर्णायक बंधु छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

“”खेल प्रतियोगिता में दैनिक आजाद न्यूज़-24 की रही सहभागिता””

क्षेत्रीय और राज्य स्तरीय खो-खो एवं वांलीबांल प्रतियोगिता के शुभारंभ से लेकर समपान तक आजाद न्यूज़-24 के संपादक चंद्रशेखर बरेठ तथा
लेखक शशिभूषण सोनी सहभागी बने और उन्होंने हर-दिन खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। सोनी ने बताया कि  खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण योगदान हैं । यह हमें स्वस्थ रखने के साथ मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक विकास होता हैं तथा सेहत में भी सुधार होता हैं । वर्तमान समय में आधुनिकीकरण, शहरीकरण और मोबाइल क्रांति ने इन खेलों की जगह आधुनिक डिजीटल खेलों को दे दी हैं, जिसमें विद्यालय के बच्चों की जीवन-शैली और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा हैं, यह चिंतनीय हैं । खेल हमें टीम वर्क, सहयोग और अनुशासन की भावना सीखाते हैं, जिससे हम अपने समाज में एक अच्छा नागरिक बन सकते हैं ।  सरस्वती शिशु मंदिर में आज भी पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा हैं, प्रशंसनीय हैं ।

“”समापन समारोह के पश्चात् से भोज””

कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती ललिता तिवारी एवं आभार प्रदर्शन रामकुमार वर्मा द्वारा किया गया। प्रचार-प्रसार प्रमुख पुरुषोत्तम देवांगन  की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के समापन पश्चात् दोपहर की भोजन रही।

img 20250916 wa04295433257259783635995 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button