सक्ती-

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने संजय रामचंद्र को बनाया कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत के लिए सांसद प्रतिनिधि

सक्ती – जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की सांसद  श्रीमती कमलेश जांगड़े ने  पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय रामचंद्र को जिला पंचायत, जिला योजना मंडल एवं कलेक्टर स्तर पर आयोजित होने वाली समस्त समीक्षा बैठकों में शामिल होने के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है, संजय रामचंद्र जो की लगभग 30 वर्षों से सक्रिय राजनीति में सक्रिय है पूर्व में पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष शक्ति और जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के संगठन में भी सक्रिय हैं श्री रामचंद्र जो कि भाजपा संगठन में व्यापारिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री पद  तथा जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के पद पर वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं ,निश्चित तौर पर श्रीमती जांगड़े जी को क्षेत्र में जनहित के कार्यों के लिए श्री रामचंद्र जी की नियुक्ति से सक्रिय रूप से सहयोग मिलेगा। श्री रामचंद्र की नियुक्ति से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button