सक्ती-

स्वीप कार्यक्रम को आम जनता तक पहुंचाने जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

भारत स्काउट-गाइड ज़िला संघ सक्ती द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम 2023 के लिए रैली का किया गया आयोजन

सक्ती 18 अगस्त 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्वीप को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संघ सक्ति के द्वारा आम जनता तक पहुंचाने और समस्त मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत गांव ,शहर ,स्कूलों तथा आमजनता तक स्वीप कार्यक्रम को पहुंचाने व जागरूक करने स्काउट गाइड द्वारा प्रयास किया जा रहा है। 105 स्काउट एंड गाइड्स एवं 15 स्काउट गाइड प्रभारियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन स्वामी आत्मानंद विद्यालय सक्ती से जे एल एन कालेज ग्राउंड तक किया गया। इस मतदाता जागरूकता रैली को उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री गिरधर जायसवाल, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा ,भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला मुख्य आयुक्त श्री तनवीर कुरैशी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अमर सिंह राज बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए उपस्थित रहे ।
रैली के माध्यम से स्काउट गाइड द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्ष तथा बिना प्रलोभन के सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने तथा शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगरवासियों को जागरूक किया जा रहा है। रैली में “युवा शक्ति के तीन काम शिक्षा सेवा और मतदान”,
“छोड़ो अपने सारे काम
पहले चलो करे मतदान”,
“वोट डालने जरूर जाओ
प्रजातंत्र को मजबूत बनाओ”
जैसे नारों के साथ बच्चो ने नगर भ्रमण किया और अपने परिवार , आस पड़ोस, वृद्धजनो और युवाओं को जागरूक किया। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है रैली के माध्यम से नगर भ्रमण के पश्चात जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय परिसर सक्ति में भारत स्काउट एंड गाइड्स के समस्त सदस्यों को अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा ने मतदाता संकल्प की शपथ भी दिलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले के समस्त विकासखंडों में स्वीप कार्यक्रम व जागरुकता अभियान को गति प्रदान किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button