जांजगीर चाम्पा

विधानसभा निर्वाचन 2023, विधानसभा क्षेत्र अकलतरा एवं जांजगीर-चांपा से एक-एक अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से नाम वापसी के बाद नाम निर्देशन पत्रों की संख्या 46

जांजगीर-चांपा 02 नवम्बर 2023/ जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से विधानसभा अकलतरा एवं जांजगीर-चांपा से एक-एक अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है। नाम वापसी के बाद नाम निर्देशन पत्रों की संख्या 46 हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि नाम वापसी के पश्चात विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में श्री त्रिपतीनाथ कैवर्त्य एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में श्री बिसाहूलाल सूर्यवंशी ने नाम वापस लिया है। नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में 15, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में 20 एवं एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ 11 अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में श्री आनंद प्रकाश मिरी आम आदमी पार्टी, श्रीमती ऋचा जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री विनोद शर्मा बहुजन समाज पार्टी, श्री सौरभ सिंह भारतीय जनता पार्टी, श्री जीवन लाल यादव समाजवादी पार्टी, दशरथ लाल पटेल अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी, श्री भोला शंकर गोड़ हमर राज पार्टी, श्री रोहित कुमार पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री सुनील कुमार किरण जनता कांग्रेस, श्री भागवत प्रसाद केंवट निर्दलीय, श्री महेत्तर गोड़ निर्दलीय, श्री राजेश सिंह धु्रर्वे निर्दलीय, वर्षा नेताम, श्री शैल कुमार कुर्रे निर्दलीय अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में श्री नारायण चंदेल भारतीय जनता पार्टी, परमेश्वर प्रसाद साण्डे आम आदमी पार्टी, श्री ब्यास कश्यप इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री रविन्द्र द्विवेदी (गुड्डू महराज) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), श्री राधेश्याम सूर्यवंशी बहुजन समाज पार्टी, श्रीमती ज्योति सिंह नेशनल यूथ पार्टी, श्री नीलम सोनार प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी, श्री बसंत कुमार साहू कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, श्री रामकुमार साहू बलीराजा पार्टी, श्रीमती सावित्री यादव पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), श्री तोपकुमार बंजारे निर्दलीय, श्री बलराम सूर्यवंशी निर्दलीय, बीना साहू निर्दलीय, श्री ब्यास कश्यप निर्दलीय, श्री भोलाराम मनहर निर्दलीय, श्री रामेश्वर सूर्यवंशी निर्दलीय, श्री विकास तिवारी निर्दलीय, श्री व्यास नारायण कश्यप निर्दलीय, श्री सुरेन्द्र यादव निर्दलीय, श्री हेमंत टंडन निर्दलीय अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ (अ.जा.) में श्रीमती इन्दु बंजारे बहुजन समाजवादी पार्टी, श्री गोरेलाल बर्मन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), श्री श्याम लाल बंजारे आम आदमी पार्टी, श्रीमती शेषराज हरवंश इंडियन नेशनल कांॅग्रेस, श्री संतोष कुमार लहरे भारतीय जनता पार्टी, आशा ब्रम्हे पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, श्री मयाराम नट असंख्य समाज पार्टी, श्री मुकेश कुमार लहरे समाजवादी पार्टी, श्री सतोष कुमार खुंटे अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, श्री दिनेश बंजारे निर्दलीय, श्री मयाराम बंजारे निर्दलीय अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button