जांजगीर चाम्पा

बीच रोड में खड़े वाहनों से बढ़ते हुए दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाकर लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही अभियान के तहत 13 वाहनों को जप्त कर वाहन चालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

*वाहन चालक*

*(01) शत्रुहन गोस्वामी उम्र 48 साल निवासी सहडिमा मथुरापुर (झारखंड)*

*(02) मनोज सिंह उम्र 50 साल निवासी पावर हाऊस भिलाई छावनी जिला दुर्ग*

*(03) सुखदेव साहू उम्र 53 साल निवासी भदरा थाना पामगढ़*

*(04) रामकुमार उम्र 38 साल निवासी लिटियापारा थाना दीपका जिला कोरबा*

*(05) युसुफ अंसारी उम्र 34 साल निवासी गुर्दी थाना गढ़वा (झारखंड)*

*(06) मनीष तिवारी उम्र 33 साल निवासी लौने करही थाना रामपुर (MP)*

*(07) जज कुमार कौशिक उम्र 35 साल निवासी नवाडीह झाबड़ी थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार*

*(08) ओमप्रकाश यादव उम्र 42 साल निवासी पकरिया झुलन थाना पामगढ़*

*(09) श्रीकांत बर्मन उम्र 33 साल निवासी तेलसरा थाना चकरभाठा बिलासपुर*

*(10) रूपेन्द्र कुमार वर्मा उम्र 25 साल डोंगरा थाना लवन जिला जिला बलौदा बजार*

*(11) विरेन्द्र पाठक उम्र 61 साल निवासी कटरा थाना एत्माददोला (उ.प्र.)*

*(12) सुरेश कुमार दीवान उम्र 55 साल निवासी गुरूनानक कालोनी टाटीबंद रायपुर*

*(13) दीपनारायण निर्मलकर उम्र 30 साल निवासी सरई सिंगार थाना हरदी जिला कोरबा*

*सभी वाहन चालको के विरूद्ध धारा 283 भादवि के तहत अलग-अलग अराध पंजीबद्ध किया जाकर वाहन चालको के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की जा रही है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा*

जांजगीर-चांपा – जिला पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनों में कमी लाने के लिए तथा यातायात सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मेन रोड/आम रोड में लापरवाही पूर्वक वाहन को खड़े कियें जाने पायें जाने पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 19.12.23 को थाना चाम्पा में 02 वाहन चालको, थाना बिर्रा में 03 वाहन चालकों, थाना मुलमुला में 01 वाहन चालक, थाना बलौदा 01 वाहन चालक, थाना सारागांव में 01 वाहन चालक, थाना बम्हनीडीह में 01 वाहन चालक एवं थाना जांजगीर में 04 वाहन चालकों के अलग-अलग अपराध धारा 283 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है, जिसे विधिवत् कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button