जांजगीर चाम्पा

नजूल और शासकीय भूमि पर हो रहा कब्जा, हटाने में नाकाम हो रहे राजस्व विभाग के अधिकारी

राजस्व विभाग के अनदेखी और लचर कार्यप्रणाली से बेखौफ हुए कब्जाधारी




शासकीय जमीनों पर कब्जा के चलते गांव में अनेक प्रकार की समस्या हो रही उत्पन्न

screenshot 20240516 1904012142317654149304805 Console Corptech




जांजगीर-चांपा – जिले में अकलतरा ब्लाक अंतर्गत तहसील कार्यालय अकलतरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर और आश्रित ग्राम दर्रीटाँड़ में लगातार बढ़ रहे शासकीय जमीन की कब्जा को रोकने में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की पसीना छूट रहा है। जिसके चलते क्षेत्र में शासकीय भूमि पर बेजा कब्जाधारियों की बाढ़ सी आ गई है एवं उसे रोकने में अभी तक प्रशासन बेवस और लाचार नजर आ रही है गौरतलब है कि, तहसील कार्यालय अकलतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कल्याणपुर और आश्रित ग्राम दर्रीटाँड़ का मामला है जहाँ के ग्रामीणों ने शासकीय ज़मीन की खरीदी बिक्री और अवैध क़ब्ज़ा की शिकायत अकलतरा तहसीलदार और एसडीएम से किया गया है लेकिन जवाबदार अधिकारियों को जरा भी ध्यान नही है वही कब्जाधारी द्वारा नजूल और सरकारी भूमि पर न केवल कब्जा किया जा रहा है। बल्कि आसपास के और शासकीय जमीन को भी अपने क़ब्ज़े में ले रहे है जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कल्याणपुर और आश्रित ग्राम दर्रीटाँड के ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि कल्याणपुर से कोटमी सोनार मुख्य मार्ग से लगे नजूल और शासकीय ज़मीन पर बेजाकब्जा कर गांव के ही कुछ ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों के द्वारा दबंगई करते हुए फर्जी तरीके से कागजात तैयार करके रोड से लगे कई एकड़ सरकारी ज़मीन को बेचा जा रहा है और उस पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिसकी ग्राम दर्रीटाँड के निवासियों के द्वारा शिकायत करने पर ग्रामीणों को मारने और केस में फसाने की धमकी खरीदी बिक्री और अवैध क़ब्ज़ाधारी और मकान निर्माण करने वालो के द्वारा दिया जा रहा है ग्राम पंचायत कल्याणपुर और आश्रित ग्राम दर्रीटाँड में कई एकड़ से भी ज्यादा नजूल और शासकीय भूमि स्थित है साथ ही यहां अनेक शासकीय कार्यालय, भवन निर्माण होना है। लेकिन आज के दौर में इस ग्राम पंचायत के शासकीय भूमि पर पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है। जहाँ अतिक्रमणकारी शासकीय भूमि पर कच्चे-पक्के के मकान निर्माण कर रहे है। तो वही कुछ जगहों पर बचा शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारीयो ने गिद्ध नजर गढ़ाये हुए है। नजूल और शासकीय जमीन में अतिक्रमण होने के कारण ग्राम के कुछ जागरूक नागरिक परेशान है। ग्राम के नागरिक संबंधित अधिकारियों को बेजाकब्जा मुक्त कराने आवेदन और निवेदन कर चुके है। लेकिन अधिकारियों की व्यस्तता समझे या बेरुखी जिसके कारण ग्राम पंचायत कल्याणपुर और आश्रित ग्राम दर्रीटाँड में नजूल और शासकीय भूमि पर कब्जा विकराल रूप धारण कर ली है। समय रहते इस ओर ध्यान नही दिया गया तो इसका खामियाजा ग्राम के लोगों को भुगतना पड़ेगा।

इस पुरे मामले में अकलतरा एस डी एम का कहना है।

,,वर्ज़न,,

,,अकलतरा एस डी एम संदीप सिंह ठाकुर,,

कल वहां मौके पर तहसीलदार, आर आई , पटवारी सब पहुंचेंगे और अवैध बेज्जा कब्जा हो रहा होगा तो रोकवाकर कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button