भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा लोकसभा की प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े (पामगढ़ विधानसभा) ने नगर पंचायत राहौद से जनसंपर्क की शुरुआत
जांजगीर-चांपा- जांजगीर-चांपा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कल चंद्रपुर से जनसंपर्क की शुरुआत की उसी क्रम में आज पामगढ़ विधानसभा के नगर पंचायत राहौद से जनसंपर्क की शुरुआत की । राहौद पहुंचने पर मंडल, जिला सहित पार्षदों के नेतृत्व में बस स्टैंड में श्रीमती कमलेश जांगड़े का भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा सह संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योजनाओं को विस्तार से बताया तथा उपस्थित माता बहनों को आज मिलने वाले महतारी वंदन योजना से तहत प्राप्त होने वाली राशि की बधाई दी।सांसद प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े ने राहौद में उपस्थित सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को भव्य स्वागत हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आशीर्वाद रूपी वोट देकर जांजगीर-चांपा लोकसभा में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाकर नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने तथा नरेन्द्र मोदी के अबकी बार ४००पार को अपील को साकार करें ताकि देश के उन्नत एवं विकास में महत्वपूर्ण फैसले लेने में कोई बाधा ना आएं।इस अवसर पर संतोष लहरे, धनंजय सिंह ठाकुर, चंद्रकांत तिवारी,दरसराम पटेल,व्यास वर्मा,शरद शर्मा, संतोष यादव,मनोहर शास्त्री,ऋषभ योगी, रामकुमार साहू, धीरेन्द्र योगी, राजकुमार यादव,रामचरण अनंत,विमल मनहर, श्रीमती आरती योगी,गंगाराम टंडन,अन्नू राठौर, अरविंद भेड़पाल, शैलेश जांगड़े सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।