अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार बलौदा पुलिस की कार्यवाही
आरोपी
(1) रंजित कुमार चैकसे उम्र 19 साल निवासी सिरकीखुर्द थाना दीपका जिला कोरबा हा.मु. सरईताल बुडगहन
(2) विकास दास महत पिता उम्र 26 वर्ष निवासी बुरानी बस्ती कोरबा ह.मु. सराईताल बुडगहन बलौदा
आरोपियों के कब्जे से जुमला 70 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद
आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर-चांपा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.09.23 को सूचना मिला कि *ग्राम सराईताल तालाब के पीछे रंजित कुमार चैकसे, विकास दास मंहत अवैध महुवा शराब बिक्री हेतु रखा है* घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो आरोपीगण उपस्थित मिला जो *रंजित कुमार चैकसे के कब्जे में प्लास्टिक के जैरिकेन में 45 लीटर कच्ची महुवा शराब किमती 6750/रूपये एंव बिक्री का नगदी रकम 1400/रूपये* एवम आरोपी *विकास दास मंहत के कब्जे से जैरिकेन में 25 लीटर कच्ची महुवा शराब किमती 3750/ रूपये एंव बिक्री का नगदी रकम 1500/ रूपये रखे मिला* जुमला शराब 70 लीटर कच्ची महुवा शराब किमती 10500 रू एंव बिक्री रकम 2900/ रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।आरोपी (1) रंजित कुमार चैकसे उम्र 19 साल निवासी सिरकीखुर्द थाना दीपका जिला कोरबा हा.मु. सरईताल बुडगहन (2) विकाश दास महत पिता उम्र 26 वर्ष निवासी बुरानी बस्ती कोरबा ह.मु. सराईताल बुडगहन बलौदा का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जानेे से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही मे S I मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, प्र.आर. प्रीतम कंवर, प्र.आर. जगदीश अजय, आर.हेमंत साहू , जितेन्द्र कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।