जांजगीर चाम्पा

ग्राम पिसौद से बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर पीथमपुर तक निकाली गई भव्य त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात

आकर्षक झांकियों के साथ सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त हुए शामिल

जांजगीर-चांपा // आयोजन समिति जांजगीर-चांपा द्वारा रंग पंचमी के पावन पर्व अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 मार्च 2025 दिन- बुधवार को पिसौद ग्राम पंचायत से विधिवत्  पुजा- अर्चना करके शिव शंकर एवं माता पार्वती को रथ में सवार कर बाजे- गाजे, नृत्य समुह के साथ नाथों के नाथ बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर पीथमपुर तक भव्य त्रिशूल यात्रा एवं शिव बारात निकाली गई।आयोजन समिति के संस्थापक ओंकार सिंह गहलौत एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा जीवित झांकी भगवान शिव शंकर तथा माता पार्वती की पुजा अर्चना कर रथ में सवार कर यात्रा प्रारम्भ की गई। जहां पिसौद के माताओं ने अपने- अपने घर के सामने रथ में सवार भगवान शिव शंकर एवं माता पार्वती की पुष्पहार व श्रीफल से स्वागत कर पुजा अर्चना की। इस आयोजन में शामिल हुए भक्तों के लिए केंवट (निषाद) भवन पिसौद में भोजन प्रसाद की ब्यवस्था आयोजन समिति द्वारा रखी गई थी। बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर पहुंच कर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा पुजा अर्चना कर जिले व प्रदेश वासियों के लिए सुख समृद्धि की मंगलकामना की गई। इस अवसर पर आयोजन समिति के संस्थापक ओंकार सिंह गहलौत, जिलाध्यक्ष दिलीप साहू जांजगीर-चांपा,  जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सक्ती, विशेष आमंत्रित अतिथि संतोष यदु बलौदा- बाजार, अभय यादव, मुकेश साहू, धनाराम साहू, देव नारायण साहू, नीरज कुम्भकार, अभिनय सिंह, संतोष बरेठ, विन्धेश राठौर, चैतुराम राज, श्रीमती रूखमणी साहू, सविता धीवर, सत्येन्द्र यादव, मितेश केसरवानी, देवेन्द्र धीवर, पप्पू धीवर, लव पटेल, गंगाराम सहित मातृशक्ति माताएं तथा भक्तगण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button