पामगढ़ से ससहा मार्ग भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध।
जांजगीर-चांपा – अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार श्रीमती इंदू बंजारे, मान. विधायक, विधानसभा क्षेत्र –38 – पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा के द्वारा पामगढ़ से ससहा रोड में भारी वाहन के आवागमन पर रोक लगाने पत्र प्रेषित किया गया है। तत्संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पामगढ़ के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षक में ग्राम पामगढ़ से डोंगाकोहरौद भिलौनी- ससहा तक का मार्ग लगभग 06 कि. मी. है, जो अत्यंत जर्जर एवं खराब हो चुका है। जिससे उस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। पामगढ़-ससहा मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के संबंध में पूर्व में पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर-चांपा के पत्र क्रमांक / पु.अ./ जाचां / जिविशा / 843/2021, दिनांक 25.09.202021 के द्वारा अभिमत प्राप्त हुआ है। प्राप्त अभिमत अनुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात जांजगीर-चांपा से जानकारी प्राप्त की गई है। जिनके द्वारा अपने अभिमत में पामगढ़ से डोंगाकोहरौद भिलौनी ससहा तक का मार्ग जर्जर एवं खराब हो चुका है, जिसका सुधार कार्य कराया जाना आवश्यक होना लेख करते हुए उक्त मार्ग पर आने-जाने वाले भारी वाहनों को परिवर्तित मार्ग व्हाया गिधौरी-शिवरीनारायण की ओर से डायवर्ट किया जाना प्रतिवेदित किया गया है।
अतः उपरोक्तानुसार पामगढ़ से डोंगाकोहरौद भिलौनी-ससहा तक मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन पर आगामी आदेश तक रोक लगाई जाती है। उक्त मार्ग पर आने-जाने वाले भारी वाहनों को परिवर्तित मार्ग व्हाया गिधौरी-शिवरीनारायण की ओर से डायवर्ट कराना सुनिश्चित करेगें।