मतदान जागरूकता के दीपों से जगमगाया शिवरीनारायण का महानदी घाट
कलेक्टर-एसपी ने शत प्रतिशत मतदान जागरूकता के लिए महानदी में किया दीपदान
नागरिकों, छात्र-छात्राओं ने रंगोली एवं दीपदान कर शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली
जांजगीर-चांपा 8 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता एवं शिवरीनारायण में बावा घाट के तट पर महानदी में दीपदान कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि आज हम जिस तरीके से महानदी के तट पर दीपदान करने उपस्थित हुए है, इसी तरह से मतदान के दिन अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान करने की नागरिकों, छात्रा-छात्राओं को शपथ दिलायी। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र के इस महा पर्व को मजबूत बनाने की हम सभी की जिम्मेदारी है और शतप्रतिशत मतदान करते हुए सार्थक होगी। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे 18 टीमों की कुल 70 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शासकीय लक्ष्णमेश्वर महाविद्यालय खरौद के कुमारी यामिनी रात्रे एवं टीम ने प्रथम, आत्मानंद स्कूल शिवरीनारायण की कुमारी साइना खान एवं टीम ने द्वितीय स्थान तथा शासकीय चंद्रकिरण शर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण की कुमारी दुर्गेश्वरी एवं टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन तीनों विजेता की टीम को कलेक्टर ने मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया साथ मे अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना, प्रशंसा पुरस्कार दिया गया। महानदी तट पर कॉलेज छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित महिलाओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा दीपदान कर शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। इस अवसर पर जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर डॉ आराध्या राहुल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती संध्या वर्मा, खरौद सीएमओ श्री बोधराम नायब तहसीलदार कुणाल पांडेय, सहायक जिला स्विप नोडल अधिकारी प्रोफेसर व्ही.के. पटेल सहित संबंधित श्री बोधराम दिनकर, डॉ सी. व्ही. खुटे, डॉ आर.के. कंवर, कोमल साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।