जांजगीर चाम्पा

ग्राम उच्चभिट्ठी में जनआशीर्वाद यात्रा और सभा का आयोजन हुआ।

जांजगीर-चांपा – बलौदा ब्लाक अंतर्गत दिनांक 20/1/2024 उच्चभिट्ठी में देवतुल्य ग्रामवासीयों से तीसरी बार मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह कर डबल इंजन की सरकार के बेहतर कार्य प्रणाली योजनाओं को और अधिक रफ़्तार देने भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान सक्ती विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ.श्री खिलावन साहू जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मनमोहन देवांगन जी , मंडल अध्यक्ष श्री प्रभात सिंह जी , भाजपा महामत्री श्री रवि गबेल जी,श्री रामदीन राठौर जी,श्रीमती पूनम साहू जी श्रीमती रत्ना देवी साहू जी,सुश्री आशा साव जी,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौड़ जी,मंडल अध्यक्ष बाराद्वार श्री संतोष राठौर जी ,श्री जय किशन केडिया जी,दीपिका सिंदे जी, श्री अनुभव तिवारी जी,श्री चुरामणि राठौर जी,श्री रंजन सिन्हा जी,श्री भुवन भाष्कर जी ,श्री गणेश यादव जी ,श्री राज कमल राठौर जी,श्री प्रकाश साहू जी,श्री परमेश्वर साहु जी,श्री योगेश साहू जी,श्री नूतेश साहू जी,श्री सोमेश सोनी जी सहत तमाम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण,देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अपार सहयोग मिला।साथ ही सभी गांवों के मेरे परिवारजनों का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button