प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत जुबानी लाठी मार सिरफुटव्वल कांग्रेस के नेताप्रतिपक्ष डां चरणदास महंत द्वारा दिए बयान के विरोध में अग्रसेन चौराहा में पुतला दहन किया गया
सक्ती – भारतीय जनता पार्टी , के प्रदेश नेतृत्व एवं सक्ति जिला के सक्रिय जिलाध्यक्ष श्री कृष्णकांत चंद्रा जी के निर्देशानुसार नेता प्रतिपक्ष, डां चरणदास महंत के द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को लेकर राजनांदगांव में चुनावी सभा से नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा गलत जुबानी लाठी मार सिरफुटौव्वल बयान के विरोध में आज 3 अप्रेल, शाम 6 बजे, जिला मुख्यालय सक्ति, अग्रसेन चौराहा पर उपस्थित होकर आक्रोशित कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध में चरणदास मुर्दाबाद के नारेबाजी,कर नेताप्रतिपक्ष का पूतला दहन किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री घनश्याम साहू ,वरिष्ठ नेता राम अवतार अग्रवाल , ऋषि गोयल ग्रामीण प्रेम पटेल , गोविंद देवांगन पहलवान दास महंत नटवर सिदार और प्रमेन्द्र सिंह , राजा धर्मेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार गबेल, दीपक गुप्ता, मनोज सोनी, राजा सोनी, संजय , कमलेश , योगेश साहू, सूर्य प्रकाश गुप्ता, मोहन साहू,मनोज जायसवाल, आदित्य , नुतेश साहू, मनोज सिसोदिया, उदय वर्मा, संतोष साहू समेत भाजपा पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी घनश्याम साहू जिला महामंत्री के द्वारा दी गई।