कलेक्टर ने जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्यों की ली बैठक
जिले के समस्त स्कूलों में 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाने के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सक्ती, 14 जून 2023/कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शासकीय हाई स्कूल, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल और स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के प्राचार्य की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के समस्त स्कूलों में 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यों को शासन के गाइडलाइन अनुसार प्रवेश उत्सव मनाने तथा इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक और साइकल का वितरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी सत्र 2023- 24 में बेहतर परिणाम लाने की दिशा में कार्य करने कहा।बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत व निर्माणकार्य की जानकारी ली तथा विकासखंड स्तरीय समिति को प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट तैयार कर जानकारी उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देते हुए उनके विकास के लिए विशेष प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में छात्र छात्राओं के लिए स्कूल डायरी, इकाई मूल्यांकन हेतु विषयवार तैयारी करने, इकाई मूल्यांकन और मासिक मूल्यांकन की तिथि की जानकारी सूचना पटल पर प्रदर्शित करने तथा समय-समय पर पालक-शिक्षक की बैठक आयोजित किए जाने कहा। बैठक में सर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी और विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य तथा सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।